श्री साईं सच्चरित्र - प्रार्थना

श्री सच्चिदानंद सतगुरू साईनाथ महाराज की जय।


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा की ओर से और दी हिन्दी अकादमी (www.thehindiacademy.com) - सोनू अकादमी (www.sonuacademy.in) की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएँ, हम आपके सामने श्री सच्चिदानंद सतगुरू साईनाथ की श्री साईं सच्चरित्र का हर एक अध्याय यूटूब के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिस की, हमें आशा है कि हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चरित्र का सन्देश पहुँचाकर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों से क्षमा याचना करते है..........

श्री सच्चिदानंद सतगुरू साईनाथ महाराज को साष्टांग नमस्कार करके उनके चरण पकड़ कर हम सब भक्तों के कल्याणार्थ उनसे प्रार्थना करते है कि हे साईनाथ! हमारे मन की चंचलता और वासनाओं को दूर करो। हे प्रभु साईनाथ! तुम्हारे श्रीचरणों के अतिरिक्त हममें किसी अन्य वस्तु की लालसा न रहे। तुम्हारा यह चरित्र घर-घर पहुँचे और जो भक्त इसका नित्य प्रतिदिन पठन-पाठन प्रेमपूर्वक अध्ययन करें, उनके समस्त संकट दूर हो। हे प्रभु साईनाथ! मैं आपकी चरण वन्दना कर आपसे शरण की याचना करता हूँ, क्योकि आप ही इस अखिल विश्व के एकमात्र आधार है। यदि ऐसी ही धारणा लेकर हम उनका भजन-पूजन करें तो यह निश्चित है कि हमारी समस्त इच्छाएं शीघ्र ही पूर्ण होंगी और हमें अपने परम लक्ष्य की प्राप्ति हो जायेगी। श्री साई का मनोहर स्वरुप ही उनकी आँखों में सदा बसा रहे और वे समस्त प्राणियों में देवाधिदेव साई भगवान् का ही दर्शन करें। सभी पाठक उत्साह, श्रद्धा और लगन के साथ आप इन कथाओं का यूटूब वीडियों के द्दारा पठन या श्रवण करेंगे, श्री साईबाबा वैसे ही सेवा करने की बुद्घि हमें प्रदान करेंगे। हम आपका इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते है। 

धन्यवाद।


Popular posts from this blog

శ్రీ సాయి సత్ చరిత్రము – ప్రార్థన